द फॉलोअप डेस्क
पलामू के स्थानीय परिसदन भवन के सभागार में मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी के कार्यशैली पर भड़के नजर आए। इसका कारण था कि मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने समीक्षा के दौरान अस्पताल में सफाईकर्मियों की कमी पायी। उन्होंने लेबर सुपरिंटेंडेंट को जांच का आदेश दिया। साथ ही अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार करने का निर्देश दिया। इस बैठक के दौरान मेदिनी राय हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, हॉस्पिटल मैनेजर और बालाजी के सभी सुपरवाइजर उपस्थित रहे।